भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल पांच टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सभी पांचों मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में क्रमश: सात विकेट से और चार रन से हराया था। भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (18 अगस्त) को होगी। डबलिन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। भारत की नजर सीरीज में जीत से शुरुआत करने पर होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। बुमराह सितंबर 2022 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनकी वापसी में बारिश विलेन बन सकती है। डबलिन में मैच के दौरान बारिश के आसार हैं। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार 7:30 बजे) शुरू होने वाला है। एक्यूवेदर वेबसाइट पर मौसम रिपोर्ट के अनुसार, खेल की शुरुआत में बारिश की संभावना 67 फीसदी है। 18 अगस्त के लिए डबलिन में पहले ही बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके कारण मैच में देरी हो सकती है। अगर बारिश तेज हुई मैच धुल भी सकता है। मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम समय बारिश की संभावना शाम 7:30 बजे 67% रात 8:30 बजे 67% रात 9:30 बजे 49% रात 10:30 बजे 49% हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल पांच टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने सभी पांचों मैच जीते हैं। आखिरी बार दोनों टीमें 2022 में आमने-सामने हुई थीं। तब भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज में क्रमश: सात विकेट से और चार रन से हराया था। आयरलैंड में होगी बुमराह की फिटनेस की परीक्षा बुमराह 25 सितंबर, 2022 को अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टी-20 मैच के बाद बुमराह चोटिल हो गए। उन्हें बाद में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। बुमराह लगभग 11 माह बाद आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज उतरने जा रहे हैं। बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी। इस सीरीज में उन्हें सिर्फ 12 ओवर फेंकने को मिलेंगे, लेकिन इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को यह पता लग जाएगा कि वह एशिया कप और विश्व कप के लिए खेलने को तैयार हैं या नहीं। इस सीरीज के जरिए 23 सितंबर से होने जा रहे हांगझोऊ एशियाई खेलों की तैयारियां भी निशाने पर होंगी। टीम के लिए बड़ा हथियार हैं बुमराह यह पूरा टीम मैनेजमेंट जानता है कि फिट बुमराह टीम के लिए कितना बड़ा हथियार हैं। बीते साल टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जल्दबाजी में उतार दिया गया। यह फैसला इतना भारी पड़ा कि बुमराह अपने सात साल के करियर में पहली बार 11 माह के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए। बीच में भी उन्हें घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया, लेकिन अंतिम क्षणों में वह बाहर हो गए। उन्हें उस दौरान सर्जरी से गुजरना पड़ा। हालांकि, बीसीसीआई की ओर से बुमराह के आयरलैंड में अभ्यास सत्र के जारी किए गए वीडियो में वह शॉर्ट पिच और यार्कर गेंद डालते दिख रहे हैं, लेकिन मैच के दौरान ही उनकी फिटनेस की असली परीक्षा होगी। टी-20 और वनडे की गेंदबाजी में फर्क है। वनडे में उन्हें 10 ओवर डालने होंगे।
Articles