Articles

गदर 2 का कम हो रहा है कलेक्शन, क्या 1 दिन की कमाई से बदलेगा खेल?

Profile

गदर 2' सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लिया है ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का कल यानी गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कमजोर पड़ा है। रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की है। ये अब तक का फिल्म का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन रहा है। गदर 2' की अब तक की कमाई अगर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर दिन का कलेक्शन देखें तो ये सबसे कम कमाई है। पहले दिन यानी 11 अगस्त को 'गदर 2' ने 40 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। 'गदर 2' ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 51 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म का कलेक्शन कम हुआ और फिल्म ने 38 करोड़ कमाए। इसके बाद मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी में फिल्म की कमाई बढ़कर 55 करोड़ पहुंच गई। बुधवार को ये 32 करोड़ रहा। गुरुवार को फिल्म की कमाई 23 करोड़ पर आ गई। जो बुधवार से 9 करोड़ कम है। गदर 2 ने सातवें दिन 22 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म की भारत में कुल कमाई 283.35 हो गई है। इस आंकड़े के बाद सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 300 करोड़ से केवल 17 करोड़ दूर है। हालांकि उम्मीद है कि आठवें दिन की कमाई में यह मुकाम भी गदर 2 हासिल कर लेगी।