Articles

जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी में खेलकर युवा तोड़ना चाहेगा उन्ही का रिकॉर्ड :IND vs IRE

Profile

भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी में खेलेगी, जिसमें कई युवाओं को मौका मिला है।भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास अपने कप्‍तान जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह विकेट्स की झड़ी लगाकर बुमराह के रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त करना चाहेंगे। जसप्रीत बुमराह : टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। बुमराह ने अपने करियर के 41वें मैच में 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। अर्शदीप सिंह के केवल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास बुमराह को पीछे छोड़कर सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बनने के लिए अच्‍छा खास समय बचा है। अर्शदीप सिंह : के पास बुमराह को पीछे छोड़ने के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच बचे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की कोशिश आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मिले मौके को भुनाने की होगी, जहां वो बुमराह को पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए बेकरार होंगे। बता दें कि भारत की तरफ से सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। भारत के चाइनामैन ने केवल 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 50 शिकार पूरे किए थे। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काबिज हैं। चहल ने 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जसप्रीत बुमराह जमे हुए हैं, जिनकी जगह को अर्शदीप सिंह से खतरा है। बुमराह ने 41 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 50 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 42 पारियों में 50 विकेट लेकर इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेकर टॉप-5 की लिस्‍ट को पूरा किया है।