नेमार अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के कप्तान किलियन एम्बाप्पे के साथ टीम में थे। अब तीनों में पीएसजी की टीम में सिर्फ एम्बाप्पे ही बचे हैं। नेमार सऊदी अरब चले गए और मेसी ने हाल ही में अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के साथ करार किया था। ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड और दुनिया के टॉप-5 खिलाड़ियों में शामिल किए जाने वाले नेमार जूनियर अब सऊदी अरब में खेलते दिखेंगे। नेमार ने अल हिलाल क्लब के साथ दो साल के लिए करार किया है। अल हिलाल ने 31 साल के इस खिलाड़ी को 90 मिलियन यूरो (लगभग 817 करोड़ रुपये) में अपने साथ जोड़ा है। नेमार इससे पहले फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर खेल रहे थे। नेमार अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी और फ्रांस के कप्तान किलियन एम्बाप्पे के साथ टीम में थे। अब तीनों में पीएसजी की टीम में सिर्फ एम्बाप्पे ही बचे हैं। नेमार सऊदी अरब चले गए और मेसी ने हाल ही में अमेरिका के क्लब इंटर मियामी के साथ करार किया था। एम्बाप्पे के भी दूसरे क्लब में जाने की खबरें थीं, लेकिन उन्होंने अपने आप को रोक लिया है और वह इस सीजन में पीएसजी के लिए ही खेलेंगे। नेमार को हर जीत पर मिलेगा बोनस नेमार को अल हिलाल के साथ जुड़ने पर सिर्फ 817 करोड़ रुपये ही नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण सुविधाएं फ्री में मिलेंगी। नेमार को अल हिला की हर जीत पर बोनस भी दिए जाएंगे। क्लब ने उन्हें हर जीत पर 80,000 यूरो (करीब 72 हजार रुपये) मिलेंगे नेमार के घर में होंगी ये सुविधाएं नेमार को सऊदी अरब में रहने के लिए 25 बेडरूम का घर दिया जाएगा। इसमें 40x10 मीटर का स्विमिंग पूल होगा। साथ ही तीन सॉना (saunas) भी घर में बना होगा। इससे वह खुद को मैच के बाद आराम दे सकते हैं। सॉना का उपयोग मांसपेशियों को आराम देने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से रक्त प्रवाह में सुधार होता है। आमतौर पर खिलाड़ी प्रैक्टिस या मैच के बाद 15-20 मिनट में इसमें बिताते हैं। नेमार के घर में पांच पूर्णकालिक कर्मचारी होंगे। नेमार के लिए प्राइवेट प्लेन से लेकर महंगी गाड़ियां तक नेमार के लिए प्राइवेट प्लेन उपलब्ध होगा। इसके अलावा अल हिलाल ने उन्हें बड़ी-बड़ी गाड़ियां देने का भी वादा किया है। वह सऊदी अरब में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (Bentley Continental GT), एस्टन मार्टिन डीबीएक्स (Aston Martin DBX ), लेम्बोर्गिनी हुराकैन (Lamborghini Huracan) से चलेंगे। इसके लिए नेमार को कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। उनके लिए ड्राइवर 24 घंटे उपलब्ध होंगे। मुफ्त में मनाएंगे छुट्टियां उनके अवकाश के दिनों के दौरान होटल, रेस्त्रां और विभिन्न सेवाओं के सभी बिल भुगतान के लिए क्लब मुख्यालय को भेजे जाएंगे। इसके अलावा सऊदी अरब को बढ़ावा देने वाले प्रत्येक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 500,000 यूरो (करीब 4.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। रोनाल्डो से आगे निकले नेमार अल हिलाल की टीम रिकॉर्ड 18 बार सऊदी प्रो लीग जीत चुकी है। वह पहले लियोनल मेसी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब अल हिलाल ने मेसी के साथ बार्सिलोना और पीएसजी में खेल चुके स्टार नेमार के साथ करार कर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। उसके प्रतिद्वंद्वी क्लब अल नस्र ने पिछले सीजन में पुर्तगाल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साइन किया था। रोनाल्डो के साथ अल नस्र ने 625 करोड़ में करार किया था। रोनाल्डो और बेंजेमा के खिलाफ फिर खेलेंगे नेमार नेमार सऊदी प्रो लीग में रोनाल्डो, सादियो माने, रोबर्टो फिर्मिनो, करीम बेंजेमा जैसे दिग्गजों के खिलाफ खेलेंगे। माने अल नस्र में रोनाल्डो के साथ हैं। फिर्मिनो ने अल अहली के साथ करार किया है। वहीं, बेंजेमा अल इतिहाद की टीम में हैं। स्पेन में जब नेमार बार्सिलोना की टीम में थे तब वह रोनाल्डो और बेंजेमा के खिलाफ खेलते थे। रोनाल्डो और बेंजेमा एक साथ रियल मैड्रिड की टीम में थे। अब वह प्रतिद्वंद्वीता सऊदी अरब में भी देखने को मिलेगी। वापस बार्सिलोना जाना चाहते थे नेमार इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि नेमार स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे, लेकिन यह क्लब नेमार को ज्यादा वेतन नहीं दे पा रहा था। नेमार ने पीएसजी के लिए पांच लीग-1 खिताब और तीन फ्रेंच कप जीते थे, लेकिन टीम को चैंपियंस लीग का खिताब नहीं दिला पाए।
Articles