उत्तर प्रदेश में मानसून के तेवर कम पड़ गए हैं। इससे प्रदेश में बारिश कम हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में मध्य से हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने यूपी में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बलिया, आजमगढ़, और मऊ समेत पूर्वांचल के जिलों में गुरुवार को तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होगी। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश में दिनभर बादल छाया रहेगा। कहीं-कहीं बारिश होगी। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। हवा की सबसे तेज रफ्तार 11 किमी/घंटा रहेगा। वहीं 17 अगस्त को जिले में तेज आंधी और गरज के साथ मध्यम बारिश होगी। इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे तक तापमान सामान्य बना रह सकता है। गोरखपुर, पीलीभीत, रायबरेली, मथुरा, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, प्रतापगढ़, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हाथरस, इटावा, नोयडा और उन्नाव में बारिश हो सकती है। इसके अलावा महाराजगंज, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीर नगर, बलरामपुर और कुशीनगर में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
Articles