दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक बार फिर कांग्रेस का धन्यवाद देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राहुल गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ वोटिंग के लिए पार्टी का आभार जताया है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस का आगे भी संविधान को बचाने में साथ देने की प्रतिबद्धता जताई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को खत लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वायनाड से सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी जब सदन में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया था, तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने इस बिल को काला कानून बताया था, वहीं उन सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया था जिसने विधेयक के विपक्ष में वोटिंग की थी। लिखी ये बात केजरीवाल ने तीनों नेताओं को अलग-अलग खत लिख दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से आभार जताया। उन्होंने लिखा, 'मैं दिल से आपकी सराहना करता हूं क्योंकि आपने दिल्ली के लोगों के सांविधानिक हितों को बचाने के लिए संसद के बाहर और भीतर भरसक प्रयास किए। मुझे उम्मीद है कि संविधान के उसूलों को बचाने की आपकी ये प्रतिबद्धता दशकों तक याद की जाएगी। संविधान को कमजोर करने वालों के खिलाफ चलने वाली लड़ाई में हम आपका सपोर्ट करना जारी रखेंगे।'
Articles