Articles

मोबाइल का प्रयोग करते समय रखें इन बातों का ख़ास ख्याल, अन्यथा जान भी जा सकती है:

Profile

Mobile Phone Tips: अगर यूं कहा जाए कि आज के समय में मोबाइल फोन के बिना कई काम अटक सकते हैं, तो शायद इसमें कुछ गलत भी न हो। आप जिसके हाथ पर देखेंगे आपको मोबाइल फोन आसानी से दिख जाएगा फिर वो चाहे युवा वर्ग है या फिर अन्य कोई। आजकल मोबाइल के जरिए लोग अपने कई काम करते हैं। जैसे- ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया पर समय बिताना, अपनों से वीडियो कॉल, ईमेल चलाना आदि। इससे काफी सुविधाएं बड़ी हैं, लेकिन शायद आपने ये भी देखा या सुना होगा कि कई मोबाइल फोन अचानक फट जाते हैं। पहले ये मोबाइल काफी गर्म होते हैं और फिर ब्लास्ट कर देते हैं। पर क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि इसके पीछे कौन सी वजह हैं, क्योंकि देखा जाता है कि अक्सर लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिनके कारण भी मोबाइल ब्लास्ट करते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में... भूलकर न करें ये गलतियां, वरना फट सकता है मोबाइल:- नंबर 1 अमूमन लोग एक गलती सबसे ज्यादा करते हैं और वो ये कि वो मोबाइल का चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से मोबाइल की बैटरी पर दबाव पड़ता है, जिससे इसके फटने की संभावन काफी हद तक बढ़ सकती है। इसलिए इस गलती को करने से बचें। नंबर 2 कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपना मोबाइल हर वक्त फुल चार्ज चाहिए होता है। ऐसे में वो एक गलती कर बैठते हैं कि पूरी रात मोबाइल को चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। ऐसा कभी न करें, वरना आपकी बैटरी फट सकती है। चार्जिंग फुल होते ही मोबाइल को हटा दें। नंबर 3 आमतौर पर हम जब कोई एप का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे पूरी तरह से बंद नहीं करते हैं। इससे होता ये है कि कई बार मोबाइल हैंग होता है या फिर गर्म होने लगता है। ऐसे में बैटरी पर दबाव पड़ने के कारण इसके फटने की भी संभावना बन सकती है। इसलिए एप को पूरा बंद करके क्लीनिंग जरूर कर लें। नंबर 4 आप जरा याद कीजिए कि आपने अपने मोबाइल को आखिरी बार कब स्विच ऑफ किया था? शायद या नहीं, क्योंकि अक्सर लोग यही गलती करते हैं और अपने मोबाइल को कभी स्विच ऑफ ही नहीं करते हैं। जबकि, आपको ऐसा करना चाहिए। मोबाइल को थोड़े-थोड़े समय बाद कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर सकते हैं, इससे बैटरी पर जोर नहीं पड़ता है।