Articles

उत्‍तर प्रदेश में रव‍िवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल खुले रहेंगे

Profile

School Open On Sunday: यूपी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए रविवार को खुलेंगे स्कूल School Open On Sunday In UP उत्‍तर प्रदेश में रव‍िवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल खुले रहेंगे। इन स्‍कूलों में 15 अगस्त तक भव्‍य प्रोग्राम कराय जाएंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन ने भी इसकी तैयारी कर ली है। लखनऊ, राज्य ब्यूरो। कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) स्कूल रविवार को भी खोले जाएंगे। 15 अगस्त तक स्कूलों में मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील की भी व्यवस्था की जाएगी। स्कूलों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के जीवन पर आधारित भाषण, कविता, गायन व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कवि सम्मेलनों का भी आयोजन होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों को झंडारोहण के बाद मुठ्ठी में मिट्टी लेकर पंच-प्रण की शपथ दिलाई जाएगी। इसकी सामूहिक सेल्फी लेकर शिक्षा विभाग को भेजनी भी होगी।