Articles

मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है, मणिपुर हिंसा और अधीर रंजन के निलंबन को लेकर आज भी संसद में हंगामा हुआ ,कांग्रेस ने अधीर रंजन के निलंबन वापसी की अपील की : जानें पूरी खबर

Profile

Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित, अधीर रंजन के निलंबन पर विपक्ष का मार्च Parliament Monsoon Session Live मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है। नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Parliament Monsoon Session Live संसद के मानसून सत्र के अंतिम दिन की शुरुआत भी हंगामेदार रही। लोकसभा में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई है। बीते दिन, मोदी सरकार के खिलाफ संसद में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) बीते दिन गिर गया। प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया और यूपीए के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की याद दिलाई। प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद सदन की कार्रवाई में बाधा डालने के चलते कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया। Parliament Monsoon Session Live: विपक्ष का प्रदर्शन राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को दबाना चाहती हैं और संविधान के तहत काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि हम संसद और बाहर दोनों जगह इसके खिलाफ लड़ेंगे। बता दें कि विपक्ष अधीर रंजन के निलंबन का विरोध कर रहा है। Parliament Monsoon Session लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। Parliament Monsoon Session Live अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन के खिलाफ विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन के सांसदों ने लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा तक मार्च किया। भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 समेत तीनों न्याय संबंधी कानून लोकसभा में पेश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक पेश किए गए हैं।