Articles

Rakshak India's Braves Trailor Update : जल्द ही पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन मिनी टीवी लेकर आया है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स।'

Profile

Lucknow, Rakshak India's Braves: 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स' में दिखेगी इस जांबाज वीर की सच्ची कहानी, धमाकेदार ट्रेलर आउट ओटीटी स्पेस में ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं जिनमें देश के वीर सपूतों की कहानियां दिखायी गयी हैं। जल्द ही पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन मिनी टीवी लेकर आया है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स।' ओटीटी स्पेस में ऐसी कई फिल्में और सीरीज हैं जिनमें देश के वीर सपूतों की कहानियां दिखायी गयी हैं। जल्द ही पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने वाला है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेजन मिनी टीवी लेकर आया है सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म 'रक्षक- इंडियाज ब्रेव्स।' यह कहानी है बहादुर लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की, जिन्होंने जम्मू स्टेशन पर 300 लोगों को बचाते हुए देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। लगभग डेढ़ मिनट के ट्रेलर में जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की पूरी प्लानिंग, त्रिवेणी की निजी जिंदगी और उनके शहीद होने तक के पूरे सफर को दिखाया गया। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था और अब वो इसके ट्रेलर को दर्शकों के सामने ले आए हैं। 'रक्षक' तीन भाग में रिलीज होगी। पहले भाग में 'जम्मू स्टेशन' की कहानी दर्शकों के सामने रखी जाएगी। इसके ट्रेलर में 2 जनवरी 2004 को जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की ट्रेजडी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ दिखायी गयी है। साथ ही 'लेफ्टिनेंट त्रिवेणी’ अपने वादे के कितने पक्के थे, इस बात की भी झलक दिखाई गई है। इस फिल्म में वरुण मित्रा 'लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह' के मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वरुण के अलावा मृणाल कुलकर्णी, मृणाल नवल, कनिका मान और मोहित चौहान भी अहम भूमिकाओं में हैं। मार्शल आर्ट्स कॉम्पिटीशन में नेशनल लेवल जीत चुके त्रिवेणी अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। इस घटना के दो दिन पहले तक वो अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत कर रहे थे। किसे पता था कि वो दो दिन बाद देश के लिए शहीद जाएंगे। उनकी शहादत की इसी कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया है। पहले भाग का निर्देशन अक्षय चौबे ने किया है, जो 11 अगस्त को मिनी टीवी पर रिलीज होगा। वरुण को दर्शक इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो में डिम्पल कपाड़िया के बेटे के किरदार में देख चुके हैं।