Gurpatwant Pannun: स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी पन्नू की बड़ी साजिश! खालिस्तान समर्थकों को दिया खतरनाक संदेश सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश के स्वतंत्रता दिवस मनाने से पहले देश के खिलाफ एक बार फिर बड़ी साजिश रची है। इस साजिश के दौरान आतंकी पन्नू ने अमेरिका और कनाडा से देश के लोगों में राष्ट्रवाद के नाम पर अपनी नई षड्यंत्रकारी परिभाषा थोपने की बड़ी साजिश की है। इस साजिश में सिर्फ अमेरिका कनाडा में रह रहे खालिस्तान समर्थक ही नहीं बल्कि पंजाब में अंदरखाने खालिस्तान का समर्थन करने वालों को अपनी षड्यंत्रकारी राष्ट्रवाद की परिभाषा में प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए आगे आने को कहा है। यही नहीं पन्नू ने एक बार फिर से कनाडा के तीन प्रमुख डिप्लोमेट्स के घर का पता बताने वाले को दस हजार डॉलर का इनाम देने की घोषणा कर माहौल खराब करने की साजिश रची है। गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने देश में स्वतंत्रता दिवस से पहले माहौल खराब करने की कोशिश की है। खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक पन्नू ने वकायदा गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक बातचीत के दौरान भारत के खिलाफ फिर से जहर उगला है। यूएस मीडिया इंटरनेशनल वेब पोर्टल (यूएसएमआई) पर जेएस धालीवाल से लाइव बातचीत में देश के खिलाफ न सिर्फ साजिश की बात की है। बल्कि राष्ट्रवाद को लेकर नफरत और झूठ बोलने का प्रोपेगेंडा भी फैलाया है। पन्नू की ओर से जारी किए गए 5 मिनट 39 सेकंड के वीडियो में उसके नापाक इरादे और देश में लोगों के भीतर राष्ट्रवाद पर अपनी परिभाषा थोपने की साजिश रची है। पन्नू ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में देश में देश में लोगों के भीतर के राष्ट्रवाद को "राष्ट्रवाद की प्रोग्रामिंग" करार देते हुए भड़काने का भी काम किया है। इस दौरान उसने खालिस्तान समर्थकों को बातचीत के दौरान संबोधित करते भारत के खिलाफ यहां के लोगों के मन में बसे राष्ट्रप्रेम की परिभाषा को बदलने की पूरी साजिश की है। इसके लिए पन्नू ने अपने साढ़े पांच मिनट से ज्यादा के भाषण में देश में शहीद होने वाले जवानों के बारे में भी जहर उगला है। सिर्फ यही माहौल खराब करने के लिए पन्नू ने साजिश नहीं रची बल्कि इससे आगे बढ़ते हुए उसने एक पोस्टर रिलीज करते हुए कनाडा के हाई कमिश्नर संजय वर्मा, काउंसलेट जनरल अपूर्वा श्रीवास्तव और काउंसलेट जनरल मनीष की तस्वीर प्रकाशित की है। इस पोस्टर के माध्यम से धमकी देते हुए आतंकी पन्नू ने लिखा है कि उसका संगठन निज्झर के हत्यारों के लिए क्रिमिनल प्रॉसीक्यूशन शुरू करने जा रहा है। पोस्टर में बाकायदा देश के तीन टॉप डिप्लोमेट्स की तस्वीरें भी छपी हुई हैं। आतंकी पन्नू ने इस पोस्ट में बाकायदा दस हजार डॉलर का इनाम रखते हुए देश के टॉप तीन डिप्लोमेट्स के घर का पता बताने वाले को यह इनाम राशि देने की घोषणा की है। इन पोस्टर्स में आतंकी नजर की हत्या का बदला लेने के लिए देश के डिप्लोमेट्स को एक बार फिर से निशाने पर लिया गया है। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी पन्नू ने पाकिस्तान की आईएसआई के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर खालिस्तान समर्थकों के माध्यम से देश में माहौल खराब करने की बड़ी साजिश रची है। इस साजिश को अमेरिका और कनाडा से सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ाने की पूरी रणनीति है। हालांकि खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर आगे की रणनीति बना ली गई है। वह कहते हैं कि अमेरिका और कनाडा में जारी किए गए पोस्टर पर दोनों देशों से आपत्ति भी दर्ज की जा रही है।
Articles