Articles

CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश, यूपी में अपराधी या माफिया वाली छवि के लोगों को नहीं मिलेगा कोई ठेका ..

Profile

सीएम योगी ने वाराणसी में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की और उन्हें निर्देश दिया कि कोई अपराधी या माफिया छवि का व्यक्ति किसी प्रकार का ठेका ना पा सके। वाराणसी: यूपी में अब अपराधियों और माफियाओं की हालत खराब होने वाली है क्योंकि योगी सरकार उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए तैयार है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में अपराधी या माफिया छवि के व्यक्ति को किसी प्रकार के काम का ठेका न दिया जाए। शनिवार को वाराणसी पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की। YOU ARE AT:Hindi Newsउत्तर प्रदेशयूपी में अपराधी या माफिया वाली छवि के लोगों को नहीं मिलेगा कोई ठेका, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश यूपी में अपराधी या माफिया वाली छवि के लोगों को नहीं मिलेगा कोई ठेका, CM योगी ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश सीएम योगी ने वाराणसी में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की और उन्हें निर्देश दिया कि कोई अपराधी या माफिया छवि का व्यक्ति किसी प्रकार का ठेका ना पा सके। Rituraj TripathiEdited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd Updated on: June 03, 2023 22:54 IST Follow us onCM Yogi - India TV Hindi Image Source : PTI सीएम योगी वाराणसी: यूपी में अब अपराधियों और माफियाओं की हालत खराब होने वाली है क्योंकि योगी सरकार उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए तैयार है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में अपराधी या माफिया छवि के व्यक्ति को किसी प्रकार के काम का ठेका न दिया जाए। शनिवार को वाराणसी पहुंचे मुख्‍यमंत्री ने सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की। Pause Unmute Remaining Time -9:23 Close PlayerUnibots.in एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में जारी विकास परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान युद्धस्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ काम पूरे कराए जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था ठीक करने के भी निर्देश बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखने के लिए भी सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में कोई अपराधी या माफिया छवि का व्यक्ति किसी प्रकार का ठेका ना पा सके। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में 11 से 13 जून को आयोजित होने जा रही जी-20 बैठक के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पिछले दिनों काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई सुरक्षा चूक की चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद करने का आदेश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी मंडल के आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में शहर में केंद्र व राज्य की कुल 61 परियोजनाओं पर काम जारी है, जिनकी कुल लागत 10,305 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।